आबकारी विभाग की छापेमारी में भूसे की बुर्जी से मिली अवैध रूप से शराब


विभागीय अधिकारियों की इस कार्यवाही से शराब तस्करी करने वालों में मची खलबली



 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)।जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को आबकारी टीम ने छापेमारी की, जिसमें विमल मोहन वर्मा आबकारी निरीक्षक ने शिकारपुर टीम ने गेहूं का नंगला ग्राम पंचायत जीराजपुर थाना अहमदगढ़ के खेत स्थित भूसे की बुर्जी से 88 पव्वा अवैध शराब एवं नकली क्यूआर कोड ,नकली रैपर मिस इंडिया ब्रांड, जिंदा  ढक्कन एवं कैरोमल बरामद हुए। उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60,63 एवं आईपीसी की धारा 420,467,468 धाराओं में थाना अहमदगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
0000000000000000000000000000