अब पुरुषों की है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी


बुलन्दशहर(द.ट.)।स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।इसी के तहत जिले में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 21 नवम्बर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जिला अस्पताल के साथ साथ विभिन्न सीएचसी पर भी पुरुषों की नसबंदी कराई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर परिवार नियोजन के अधिकारियों ने तैयारी पूरी करते हुए जनपद के समस्त प्रभारी अधिकारियों को पखवाड़े की कार्य योजना भी भेज दी है।
नसबंदी के लिए पुरुषों को जागरूक करेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरि प्रसाद ने बताया कि पखवाड़े में पहले 21 से 27 नवम्बर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह और द्वितीय सप्ताह में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा प्रदान की जायेगी।सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो पखवाड़े के दौरान पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी स्लोगन पर आधारित गतिविधियां होंगी।एसीएमओ डा0 रोहताश यादव ने बताया कि जनपद के समस्त ब्लॉक पीएचसी, सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर से समस्त एएनएम, आशा द्वारा पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित कराएं।
पुरुष नसबंदी पर तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी
पुरुष नसबंदी के लिए यदि इच्छुक लाभार्थी राजी हो जाता है तो नसबंदी के बाद 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा महिला नसबंदी के लिए लाभार्थी को 2000 रुपये की प्रोत्साहत राशि दी जाती है। पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाली आशा, एएनएम सहित अन्य को विभाग द्वारा 400 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
000000000000000000000000000