किसान ने दुखी होकर सरकार से मुआवजा की मांग की
बुलन्दशहर(द.ट.)।अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद भारी ओलावृष्टि से किसानों की सरसों की फसल चौपट हो गई है, किसानों ने आर्थिक सहायता की तहसील प्रशासन से मांग की है।
थाना रामघाट क्षेत्र के गोकुलपुर ,तारा सिंह की मढैया ,बेनी नंगला ,जाटनी नंगला ,चिरौरी ,गंगागढ ,जरगवां ,कुढैनी आदि दर्जनों ग्रामों में अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद भारी बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है,जिससे किसानों की सरसों की फसल चौपट होने से काफी क्षति हुई है, जिससे किसान बेहद दुखी हैं।किसानों ने आर्थिक सहायता की उप जिलाधिकारी डिबाई से मांग की है।
0000000000000000000000000000