अभियुक्त से लाखों की कीमती दो भैस बरामद की
औरंगाबाद(द.ट.)।अगौता थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ कर एक भैस चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों की कीमती दो भैस बरामद की गयी है, जबकि दो मौके से फरार हो गये।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को चोरों द्वारा औरंगाबाद क्षेत्र से लाखों की कीमती दो भैंस चोरी कर ली गयी थी।विगत रात्रि थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त व चैकिंग कर रही कि अचानक सूचना मिली कि कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में नहर के पास खड़े है।बस सूचना मिलते ही पुलिस आनन फानन में मौेके पर पहंुची तो पुलिस पार्टी को देख चोर भागने लगे।उनका पीछा किया तो उन्होंने पुिलस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी,जिस पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी दो भैस बरामद की, जबकि दो चोर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार चोर से चोरी में प्रयुक्त की गई एक टाटा मैजिक एवं अवैध असलाह भी बरामद किया गया हैं।गिरफ्तार किये गये भैंस चोर ने अपना नाम पता मनीष खां पुत्र नन्हे खां निवासी ग्राम समकोला थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर बताया।अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
000000000000000000000000000000