पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
खुर्जा(द.ट.)। देहात थाना क्षेत्र के एनएच 91 स्थित गांव लालपुर चितोला के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह लालपुर चितौला निवासी कलुआ (55) पुत्र नवाज खान राशन का सामान लेने गांव तालिबपुर जा रहा था। इसी दौरान उसके गांव के निकट एनएच 91 पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।उधर, मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
00000000000000000000000000000