अभियुक्तों से 72हजार की नकदी व ताश के पत्ते बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)।अरनियां पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 06 जुआरी पकड़कर उनके कब्जे से 7200 रुपये नकद व ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया गया है।
मंगलवार को अरनिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 06 जुआरियों को ग्राम खुटैना से 7200 रूपये की नकदी मय ताश के पत्तांे सहित गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम पता पिन्टू गुप्ता पुत्र रमेश चन्द गुप्ता निवासी ग्राम नगर थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर, संजय पुत्र चरण सिंह,मोनू उर्फ मुकेश पुत्र राजेन्द्र सिंह,राधेश्याम पुत्र सुखलाल, बॉबी पुत्र सूरजपाल निवासीगण ग्राम खुटैना थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर एवं विजय सिंह पुत्र करूआ निवासी गवारौली थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर बताया।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अरनिया पर जुआ अधिनियम का एक मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तांे को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।