कक्षा-5 की छात्रा है पीडि़ता
परिजनों को बताने पर दी पिटाई करने की धमकी
बुलन्दशहर (द.ट.)।छतारी थाना क्षेत्र में मासूम छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल अध्यापक ने ही छात्रा से छेड़छाड़ की है।अध्यापक पर छात्रा को स्कूल में ही निहलाने का आरोप लगा है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 10साल की मासूम छतारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। वह एक स्कूल में कक्षा-5 में पढ़ती है। छात्रा गुरुवार को स्कूल पढ़ने गई थी। आरोप है कि वहां शिक्षक ने छात्रा से जमकर अश्लीलता की।इसके बाद आरोपी ने मासूम को वहां सरकारी नल पर निहला दिया। आरोप है कि अध्यापक ने पहले भी कई बार छात्रा से अश्लीलता की थी।मगर अध्यापक द्वारा छात्रा को दी गयी धमकी के कारण छात्रा ने घटना के बारे में परिजनों को नहीं बताया।जब छात्रा घर पहंुची तो उसके कपड़े व उसे देखकर परिजनों ने उससे पूछा कि क्या स्कूल मे नहा कर आई हो तो बेबाक छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई और कहा कि इसे किसी से कहना मत, वरना मेरे शिक्षक मुझे पीटेंगे।इस पर परिजनों के पूछने पर उसे बताया कि उन्होंने किसी को बताने पर पिटाई करने को कहा है।इसके बाद परिजनों ने अध्यापक से पूछा तो अध्यापक ने परिजनों को उल्टा आड़े हाथों ले लिया।जिस पर परिजनो ने मामले की तहरीर संबंधित थाने में दी।थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक सत्यवीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
000000000000000000000000000000
अश्लीलता के बाद अध्यापक ने अपनी कमी छिपाने हेतु मासूम को स्कूल में ही निहला दिया