औरंगाबाद पुलिस ने टॉप10 को पकड़ा


अभियुक्त से अवैध असलाह बरामद



 


 



बुलन्दशहर/औरंगाबाद(द.ट.)।पुलिस ने टॉप 10 वाछित अभियुक्त मोहम्मद नकी पुत्र इब्राहिम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलाह मय कारतूस बरामद करने का दावा किया है।
निवासी मोहल्ला गुलाबटी कस्बा औरंगाबाद को एक तमंचा 315 व एक जिंदा कारतूस 315 बोर सहित थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं सीओ सिटी राघवेन्द्र मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार त्रिपाठी एवं निरीक्षक जयवीर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वांछित वारंटी गिरफ्तारी अभियान में व्यस्त थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाने से कुछ ही दूरी पर बालका मोड़ औरंगाबाद में मु0अ0सं0ं-228/19 अन्तर्गत धारा 323, 325 ,342,506 के तहत थाना औरंगाबाद में संलिप्त वाछित टॉप 10 अपराधी मोहम्मद नकी पुत्र इब्राहिम निवासी मोहल्ला गुलाबटी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है, बस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुची और घोर घेटकर अभियुक्त को एक तमंचा 315 बोर ,एक जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर लिया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए थाना औरंगाबाद पर मु0अ0सं0- 425/19 अन्तर्गत धारा 3, 25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है। पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
00000000000000000000000000