बुलन्दशहर (द.ट.)।एसएसपी को थाना नरौरा व डिबाई क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध खनन कराने की शिकायत मिली थी।जिसके आधार पर थाना नरौरा पर नियुक्त दरोगा धीरज तोमर, आरक्षी अंकित कुमार व प्रवीन शर्मा एवं थाना डिबाई पर नियुक्त आरक्षी लक्ष्मण सिंह की अवैध खनन कराने में संलिप्तता पाए जाने पर एसएसपी द्वारा उक्त चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है तथा उक्त पुलिसकर्मियों के कार्य एवं आचरण की जांच करायी जा रही है।
अवैध खनन कराने के आरोप में एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर