कुरुक्षेत्र (दर्पण टाइम्स)।उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि बाल आश्रमों में सरकार के नियमानुसार बच्चों को उचित सुविधाएं मिलनी चाहिए।इन आश्रमों में सुविधाओं का आंकलन करने के लिए बाल कल्याण समिति के सदस्य नियमित रुप से निरीक्षण करेंगे और प्रशासन को रिपोर्ट सौंपना सुनिश्चित करेंगेे। इस मामले में कोई लापरवाही न बरती जाए।
वे बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में बाल कल्याण समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त सदस्यों से बातचीत की और बाल आश्रमों को लेकर की गई गतिविधियों की रिपोर्ट व फीडबैक हासिल की। इस फीडबैक पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बाल कल्याण समिति के सदस्य बाल आश्रमों का निरीक्षण करके, आश्रमों में जो खामियां पाई जाती है, उन खामियों को संचालकों के माध्यम से ठीक करवाना सुनिश्चित करे। कमेटी के सदस्य यह भी आंकलन करे कि बच्चों को जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है या नहीं। इन आश्रमों में बच्चों के हित और भविष्य का निर्माण किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मंदबुद्घि बच्चों पर विशेष फोकस रखा जाना चाहिए ताकि उनको किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। इन आश्रमों में चिकित्सकों को भी नियमित रुप से बच्चों का स्वास्थ्य जांचने के लिए विजिट करना चाहिए। इस विषय पर संचालक विशेष ध्यान देंगे और जिन बच्चों को नियमानुसार कार्रवाई पूरी होने पर परिजनों को सौंपते है उन बच्चों से भी सम्पर्क बनाकर कर रखे। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति में जो अच्छा कार्य करेगा उसे आगामी 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में डीसीपीओ इंदू शर्मा ने समिति द्वारा करवाए जा रहे कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर कमेटी के चेयरमैन कृष्ण पांचाल, डीएसपी ममता सौदा, जिला बाल कल्याण अधिकारी सर्बजीत सिबिया, डीएसडब्लयूओ सुरजीत कौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीना कपूर, सदस्य हरि सिंह, अर्चना रानी, जोगिन्द्र, कुलदीप, समाज सेवी सुषमा शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
बाल आश्रमों में सरकार के नियमानुसार मिलनी चाहिए बच्चों को सुविधाएं-फुलिया