बच्चों का श्रेष्ठ भविष्य और श्रेष्ठ भारत निर्माण करना मां का दायित्व-विमला सोलंकी


18लाख की विधायक निधि से बनने वाली बायलॉजी लैब का शिलान्यास
मातृ सम्मेलन में जुटी माताएं



 


 



गुलावठी(द.ट.)।भाजपा विधायक विमला सोलंकी ने कहा कि बच्चोें को अक्षर ज्ञान के साथ साथ नैतिक शिक्षा प्रदान कर बच्चों का श्रेष्ठ भविष्य और श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना प्रत्येक मां का दायित्व है, इसीलिए माताएं भौतिकवादिता त्याग अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।
वह लाला जय प्रकाश सरस्वती विधा मन्दिर में आयोजित मातृ सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर पुत्र का सजृन उसकी मां ने ही किया था। उन्होने कहा कि आज बेटियां प्रत्येक श्रेत्र में अग्रणी है। मुख्य वक्ता सेचा भारती की प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा.ममता यादव ने कहा कि बच्चें के बेहतर सृजन में मां की भूमिका महत्तवपूर्ण है, जीजाबाई ने वीर शिवाजी का निर्माण किया, जीजाबाई शिवाजी की मां, शिक्षिका व योद्धा तीनो का काम करती थी। वतैमान परिवेश में बच्चों को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है, क्यों कि आज स्वतंत्रता के साथ स्वच्छंदता बढ रही है। साध्वी श्वेता भारती ने कहा कि परिवार में माहौल स्वस्थ होना चाहिए, क्यो कि बच्चे मांता पिता को देख ही अपने आचरण का निर्माण करने लगते है। उन्होने मोबाइल और यूटयूब पर ध्यान देने के बजाय माताओं से बच्चों पर ध्यान देकर उनकी समस्याओं का समाधान करने और मार्गदर्शन कर बच्चों का बेहतर भविष्य निर्माण का काम करने की अपील की। समारोह को सतीश उपाध्याय, ममता तायल, कालेज अध्यक्ष उमेश जिंदल, प्रधानाचार्य राजीव कुमार, प्रबंधक राजेश अग्रवाल, रघुवीर शरण अग्रवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। मातृ सम्मेलन में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक व दण्ड प्रहार कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। तदोपरान्त भाजपा विधायक विमला सोलंकी ने 18 लाख रूपये की विधायक निधि से कालेज में बनने वाली बायोलाजी प्रयोगशाला का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया। सम्मेलन में डा.शोभा आनंद, डा.विनिता सिंह, उपमा पालीवाल, आरूषि मोदी, रेनू गर्ग, मंजू चौधरी, निर्मल सिंहल, रमेश चन्द जैन, अनिल सिंहल, हरिओम डागर आदि मौजूद रहे।
00000000000000000000000000