बेकाबू ट्रक ने मैक्स में मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल


मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
छतारी(द.ट.)।गुरुवार रात अलीगढ़-अनूपशहर रोड़ पर नारायणपुर के निकट मैक्स और ट्रक की भिड़ंत में करीब आधा दर्जन से अधिक बराती घायल हो गए।हादसे में घायल एक की मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुर निवासी बाबूराम के बेटा सोनू की बारात कमरुआ जा रही थी। गांव निवासी चंद्रपाल (62) पुत्र बोली सिंह, कमलेश, हरि सिंह सहित करीब एक दर्जन से अधिक बाराती मैक्स में सबार होकर जा रहे थे। जहां अलीगढ़-अनूपशहर रोड़ पर गांव नारायणपुर के निकट ओवरटेक के दौरान ट्रक ने बारातियों से भरी मैक्स में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से चन्द्रपाल सिंह,  महावीर सिंह, कमलेश देवी , रमेश,दिनेश सिंह, सतीस सहित आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया। जहां मेडिकल में चिकित्सकों ने चंद्रपाल पुत्र बोली सिंह (62) को मृतक घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक के पुत्र त्रिलोक चंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है, जबकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिए है। आरोपित चालक मौके से फरार होने में सफल रहा है। छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।