भाजपा ने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार युवा प्रभाग की जिला उपाध्यक्ष राधा सिरोही को मनोनीत किया


 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।भाजपा की जिला इकाई द्वारा गांव जलालपुर करीरा निवासी राधा सिरोही को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की राधा सिरोही से की अपेक्षा की गयी है।जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राधा सिरोही के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर राधा सिरोही को बधाई देने वालो का तांता लग गया और राधा सिरोही के आवास पर जमकर भीड़ दिखाई दी।बताया गया कि लोगों की लम्बी लाईन में लगी महिलाओं ने राधा सिरोही का बड़े ही धूमधाम से व फूलमालाओं से स्वागत किया। राधा सिरोही, ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मैं इस भरोसे पर खरा उतरनें के लिए हर संभव प्रयास करूंगीं।