खुर्जा(द.ट.)। कालिंदी कुंज स्थित भारत विकास परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय खेलों का आगाज हुआ, जिसका शुभारंभ संस्था की प्रांतीय अध्यक्ष ममता शर्मा व रीजनल सेक्रेटरी नवीन कुमार द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर तथा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा मशाल के साथ घोष परेड निकाली गई।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। आयोजित खेलों में दौड़, ऊंची कूद, क्रिकेट, बैडमिंटन, गोला फेंक, डिस्क फेंक, बाधा दौड, खों-खों, कबड्डी रहे। रीजनल सेक्रेटरी नवीन कुमार ने कहा कि खेलों के माध्यम से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। विद्यालय प्रबंधक विनीत आर्य ने रेल मंत्रालय की सहायक कंपनी इरकान से सीएसआर से शौचालय निर्माण स्वीकृत का श्रेय परिषद की पत्रिका नीति के संपादक मनोज अवस्थी को दिया। प्रांतीय अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के खेलकूदों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे बच्चों की प्रतिभा सामने आ सके। कार्यक्रम में राजीव बंसल, विनीत आर्य, चंद्रप्रकाश तायल, मनोज अग्रवाल, राहुल राठी, विपिन गोयल, इंद्रजीत सिंह दुग्गल व प्रधानाचार्या अंजली शर्मा मौजूद रहे।
00000000000000000000000000000
भारत विकास परिषद कन्या विद्यालय में दो दिवसीय खेलों का हुआ आगाज