चैकिंग अभियान में रही भारी खामियां


वाहन चालकों के विरूद्ध चलाया गया चैकिंग अभियान
चैकिंग अभियान में कुल 1143 चालान काटकर 349700 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया
पुलिसकर्मी युवकों को देखकर काट रहे चालान



 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।एसएसपी के निर्देशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जनपद में चलाया गया चौकिंग अभियान।अभियान अन्तर्गत कुल 1143 चालान काटे गये और 349700रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।
24नवम्बर,2019 को एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत जनपद में समस्त थाना प्रभारियों, प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम मे जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 1143 वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया एवं 3,49,700 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।यहां बता दें कि पुलिस का चैकिंग अभियान चले तो कोई बात नहंी मगर पुलिस यहां मेहनत मजदूर लोगों का चालान काट रही है, या फिर युवाओं का,चालान काटने का पुलिस का कोई मानक नहंी।यदि इस तरह से चालान काटे जाने पर गुंडई समाप्त हो जाती तो आज प्रदेश में राम राज्य हो जाता, मगर यहां सिर्फ चालान की गिनती व वसूली का ध्यान रखा जा रहा है।सारे कार्य नियम विरूद्ध ही किये जा रहे है।यदि इस बारे में किसी अधिकारी से बातचीत की जाये तो सभी एक दूसरे पर टाल कर इतिश्री कर देते है।
0000000000000000000000000000000