कोतवाली में तहरीर देकर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की
बुलन्दशहर(द.ट.)।शिकारपुर नगर के मौहल्ला चैनपुरा स्थित बीडीएस पब्लिक स्कूल में तैनात एक शिक्षक पर दलित समाज के सैकड़ों लोगों ने शिक्षक द्वारा दलित बच्चे से जूते साफ कराने को आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।अब दलितों ने एक राय होकर शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही कराने हेतु तहरीर कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की है।उक्त कार्रवाई से इलाके में हड़कम्प मचा है।
कोतवाली शिकारपुर अन्तर्गत बीडीएस विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने दलित समाज के कक्षा-4 के छात्र अरविंद कुमार और कक्षा 2 का छात्र अनिल कुमार से जूते साफ कराये थे।मौके पर एकत्रित दलित समाज के लोगों ने कहा कि हमारे बच्चे विद्यालय में पढ़ने जाते हैं, जहाँ ऋषभ शर्मा नामक अध्यापक ने दलित समाज के छात्रों से जूते साफ कराये गये हैं। छात्रों के अभिभावकों द्वारा जब गुरूवार को बच्चों को विद्यालय भेजने की बात कही तो बच्चों ने विद्यालय जाने से साफ मना करते हुये कहा कि हम विद्यालय में पढ़ने नहीं जाएंगे ,वहां अध्यापक द्वारा हमसे जूते साफ कराए जाते हैं।इस पर अभिभावकों में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने कहा कि हम विद्यालय का शुल्क बच्चों को पढ़ाने के लिए देते हैं, हमारे बच्चे किसी भी अध्यापक के जूते साफ करने विद्यालय में नहीं जायेंगे।हमारे बच्चों से अध्यापक द्वारा जो जूते साफ कराए गए हैं, यह बच्चों का शोषण हैं। बच्चों का यह शोषण दलित समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। पीडि़त छात्र के परिजनों ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन डॉ नागेश्वर शर्मा ने दलित समाज द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार व गलत बताया है।समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की तहरीर शिकारपुर कोतवाली में दे दी गयी है।मौके पर दलित समाज की महिलाओं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे, मगर समाचार लिखे जाने तक एसएचओ द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया है।
000000000000000000000000000