डीएम ने बंगला पूठरी तथा चावली में लगायी जन चौपाल


गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छोटे बच्चों को अन्न प्राशन कराया
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया




 



बुलन्दशहर (द.ट.)।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास खण्ड,बुलन्दशहर के ग्राम बंगला पूठरी तथा चावली में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाये जाने का सत्यापन ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्रामीणों से किया।
उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। खुली बैठक में डीएम द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, पेंशन योजनाओं सहित व उन्होंने योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में एक कैम्प का आयोजन करते हुए विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियांे को चिन्हित करते हुए उन्हें लाभ दिलाया जाये। जिलाधिकारी द्वारा खुली बैठक में ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत रूप से पात्रों को दिलाया जाये।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा ग्राम बंगला पूठरी तथा चावली में अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में किसी भी योजना के पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित नहीं रखा जाये और कल ही कैम्प का आयोजन करते हुए ऐसे व्यक्तियांे को चिन्हित किया जाये।आयोजित खुली बैठक में बंगला पूठरी में 6 गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त वस्तुओं की टोकरी देकर गोद भराई की और 01 छोटे बच्चे को अन्न प्राशन कराया।इसी प्रकार गांव चावली में 04गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 04 छोटे बच्चों को अन्न प्राशन कराया।इस अवसर पर सीडीओ सुधीर कुमार रूंगटा, तहसीलदार एनके द्विवेदी, पीडी सर्वेश चन्द्र, सीएमओ डॉ केएन तिवारी, उपकृषि निदेशक, उपयुक्त उद्योग, डीपीआरओ, कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीवीओ बीडीओ प्रदीप कुमार शिशोदिया, ग्राम प्रधान प्रेमवीर सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं गांववासी उपस्थित रहे।
00000000000000000000000