डीएम ने गांव बंगला पूठरी के प्राथमिक विद्यालय में की ग्रामीणों संग खुली बैठक


प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र लाभार्थी को भेंट किया सहजन का पौधा
बैठक मे सहायक श्रमायुक्त के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के निेर्देश दिये




 



बुलन्दशहर(द.ट.)। जिलाधिकारी ने गांव बंगला पूठरी के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित खुली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र लाभार्थी को सहजन का पौधा लगाने के लिए दिया।गांव में पैदल भ्रमण कर दोनों तालाबों को देखा। तालाब के गंदे पानी की निकासी तथा सोकपिट बनवाने, तालाब के सौंदर्यकरण हेतु वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए।
डीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि गांव के कूड़ा-कचरा को ग्राम समाज की खाली भूमि पर डलवाने की व्यवस्था कराएं।गांव में सफाई व्यवस्था के संबंध में ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कार्यरत सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई ठीक से नहीं की जाती है, इससे पहले जो सफाईकर्मी तैनात था।अब दूसरे गांव में है,उसके द्वारा सफाई कार्य अच्छा किया जाता था,इस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि इन दोनों सफाई कर्मियों को आपस में बदल दिया जाए। कई ग्राम वासियों द्वारा पॉश मशीन से राशन वितरण प्रणाली में आ रही दिक्कतों से अवगत कराने पर जिलाधिकारी ने बताया कि निर्धारित तिथियों में जिनका अंगूठा मशीन नहीं ले रही है।ऐसे पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक माह की 25 तारीख को पूरे दिन किसी भी समय अपना राशन लेने की सुविधा मिलेगी।सहायक श्रमायुक्त के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के लिए सीडीओ को निर्देश दिए। गांव चावली में भूमि संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु तहसीलदार को एक सप्ताह में निदान के निर्देश दिए।
00000000000000000000000000000