डीएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया


बन्दी पीसीओ, जेल रेडियो प्रसारण केन्द्र को भी देखा



 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)।जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार दोपहर में जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर बन्दियों के लिए बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता देखी, आटा गूथने, रोटी बनाये जाने से लेकर दाल, सब्जी बनाये जाने वाले स्थलों पर साफ-सफाई की सराहना करते हुए खाना बनाने वालों से जानकारी भी ली।
जिला मजिस्ट्रेट ने बन्दी पीसीओ, जेल रेडियो प्रसारण केन्द्र का अवलोकन कर वर्तमान युग में बन्दियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की। इसके अतिरिक्त विमटेक पुस्तकालय ,जिसमें 1250 पुस्तकें हैं, जिसमें दो अध्यापकों द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है। प्रौढ़ शिक्षा नई तकनीक द्वारा पढ़ायी जा रही थी। अध्यापक ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि आपके द्वारा लिखी पुस्तक एवरेस्ट उपलब्ध करा दी जाये ,जिसकी यहां पर बहुत मांग है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, डीडीओ एस0पी0 मिश्र, जेल अधीक्षक ओ0पी0 कटियार, डिप्टी जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी, बद्री प्रसाद सागर सहित जिला कारागार के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।