डीएम ने कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों पर जिले के बीईओ को लगाई फटकार


 लापरवाह बीईओ को कारण बताओ नोटिस व प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये
सीएमओ लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दें
समाज कल्याण अधिकारी चार दिन मे प्रगति आख्या दें



 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लंबित आवेदन पत्रों में जिन खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपेक्षित प्रगति नहीं की जा रही है, ऐसे लापरवाह बीईओ को कारण बताओ नोटिस तथा प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान करते हुए बीएसए को अवगत कराना सुनिश्चित करें।इसी प्रकार प्रभारी सीडीओ को निर्देश दिए कि जिन खंड विकास अधिकारियो द्वारा संतोष जनक प्रगति नहीं की जा रही है ,उन्हें प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान करें।उन्होंने सीएमओ को भी निर्देश दिए कि लंबित आवेदन में रूचि नहीं रखने वालों को प्रतिकूल प्रविष्ट देना सुनिश्चित करें।समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि चार दिन में प्रगति आख्या से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने गोशालाओ में शीतकालीन व्यवस्था सुनिश्चित कराने सम्बधी सूची के लिए सीवीओ को निर्देश दिए तथा सत्यापन के लिए ब्लॉकवार संयुक्त टीम गठन हेतु पत्रावली आज ही उपलब्ध कराएं, जिस टीम पशु चिकित्साधिकारी और बीडीओ ,एडीओ पंचायत को नामित किया जाये।उन्होंने पीडी को निर्देश दिए कि स्वच्छ शौचालय निर्माण के अंतर्गत जिन पात्र लाभार्थियों के शौचालय नहीं बने हैं ,उनके मनरेगा से निर्माण के संबंध में दो दिन में अवगत कराये।उप कृषि निदेशक से नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में कंबाइंड हार्वेस्टर के संचालन पर पूर्णतः रोक लगाएं और किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति से अवगत कराएं।कांशीराम आवास योजना के आवासों के आवंटन प्रक्रिया को 10दिन में पूर्ण कराने के लिए एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये।डंपिंग ग्राउंड के लिये जमीन चिन्हित करने के भी निर्देश दिए।
  जिलाधिकारी ने अर्थ एवं संख्या धिकारी को निर्देश दिए कि वह 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के निर्माण प्रगति की अद्यतन स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक श्रमायुक्त के देरी से आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण, सीएम हेल्पलाइन, आईजीआरएस, पीएम आवास योजना, पीएम श्रम मानधन योजना, आयुष्मान भारत, पोषण मिशन, स्वेटर वितरण की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।बैठक में एडीएम वित्त मनोज कुमार सिंघल, प्रशासन रवींद्र कुमार, पीडी सर्वेश चंद्र, सीएमओ डॉ केएन तिवारी, सीवीओ डॉ लक्ष्मीनारायन, उपकृषि निदेशक, अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रमोद कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, बीएसए, एआर कॉपरेटिव, सहायक श्रमायुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।