जिलाधिकारी ने काला आम रोड से अधिकारियों के साथ किया पैदल भ्रमण
सड़क किनारे ठेकेदार द्वारा खुदाई कर अव्यवस्था मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी
डीएम रोड स्थित लिटिल किंगडम प्ले स्कूल के बाहर समर्सेबिल चलाकर गाडि़यों की धुलाई कर पानी बहाकर सड़क पर गन्दगी किये जाने पर कड़ी नाराजगी जताई एवं बीएसए को जांच के निर्देश दिये
बुलन्दशहर, (द.ट.)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा सोमवार को काला आम चौराहे से डीएम रोड पर सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के साथ पैदल भ्रमण कर सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा खुदाई तथा अव्यवस्थित रूप से मिट्टी के ढेर जगह-जगह एकत्रित करने पर एवं जगह-जगह गड्ढे करके छोड़ दिये जाने की अव्यवस्थाओं के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद भी कार्य में कोई सुधार नहीं लाया गया है।इस रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण कार्य कराये जाने पर खुदाई होने से हुए गड्ढे भरे नहीं गये हैं और मिट्टी के ढेरों से धूल उड़ रही हैं ,जिससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं और गड्ढे होने के कारण पानी का जलभराव भी पाया गया, जबकि इस रोड पर स्वयं जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का निरन्तर आवागमन रहता है। इस पर घोर आपत्ति करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि जब इस रोड का यह हाल है तो लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये गये अन्य मार्गो के कार्यो की क्या स्थिति होगी? इन स्थितियों के दृष्टिगत उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिये कि अधिशासी अभियन्ता जल निगम तथा अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम गठित कर विगत एक वर्ष में पीडब्ल्यूडी द्वारा कराये गये कार्यो की जांच कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये।
जिलाधिकारी द्वारा खुदाई के कारण उड़ रही धूल से हो रहे वायु प्रदूषण एवं सर्वोच्च न्यायालय तथा एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन पाये जाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (नोडल अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण) एवं क्षेत्रीण अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पीडब्ल्यूडी पर रूपये 25 लाख का जुर्माना तथा एनजीटी के निर्देशों के क्रम में सुसंगत धाराओं में ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि सड़क किनारे पेड़ो पर जमी धूल को पानी छिड़काव कर साफ कराना तत्काल सुनिश्चित किया जाये।जिलाधिकारी ने डीएम रोड स्थित लिटिल किंगडम प्ले स्कूल के बाहर समर्सेबिल चलाकर गाडि़यों की धुलाई कर पानी बहाकर सड़क पर गन्दगी किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए को निर्देश दिये कि संबंधित स्कूल के पंजीकरण की जांच कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
000000000000000000000000000