डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की



अतिक्रमण को समाप्त करने को अभियान चलाया जाये
रात्रि 10बजे के बाद डीजे बजने पर तत्काल टोल फ्री नम्बर पर सूचना दें
नगर में भारी वाहनों पर रोक लगाई जाये,नहीं मानने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाये


 

 


बुलन्दशहर(द.ट.)।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नगर में जाम की समस्या से निजात के लिए अतिक्रमण को अभियान चलाकर मुक्त कराएं। बैठक में उन्होंने कहा कि कहीं पर भी जाम लगता है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 05732-282828 पर एवं रात्रि 10बजे के बाद डीजे बजने से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के संबंध में 112 पर सूचना दी जाए।
उन्होंने बैठक में उपस्थित ईओ को निर्देश दिए कि कि वह अपने नगर पालिका क्षेत्र में रेडी विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन को चिन्हित करते हुए उन्हें वहां पर शिफ्ट करें, साथ ही नो पार्किंग और नो बैंडिंग जोन चिन्हित करते हुए उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बाजारों में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क पर अवैध रूप से सामान लगाए जाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिए कि ईरिक्शा के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाकर उनके रूट निर्धारित किए जाएं और तय रूट पर संचालन न करने पर ई रिक्शा को जब्त करते हुए नियमानुसार के कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगरों में भारी वाहनों के प्रवेश के संबंध में भी जानकारी हासिल करते हुए कहा कि भारी वाहनों का प्रवेश समय के अंतर्गत ही किया जाए यदि इसका उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वह डग्गामार वाहनों के विरुद्ध भी अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए जुर्माना रोपित करे। एनसीआर क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल के 10 से 15 वर्ष पुराने वाहनों के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।बैठक में सिकन्द्राबाद क्षेत्र में ढाबे पर अवैध रूप से रोडवेज की बसों को रोके जाने पर एवं ढाबे के बाहर अवैध कट की जानकारी दिए जाने पर जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि वह रोडवेज की बसों को अनुबंधित ढाबों पर ही रुकवाए तथा अवैध रूप से संचालित ढाबों के विरुद्ध फूड विभाग की टीम के साथ चेकिंग करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने गुलावठी-सिकन्द्राबाद में जाम की स्थिति से निजात के लिए डिवाइडर लगाए जाने एवं ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पॉट स्थानों का चिन्हीकरण करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से संकेतक लगाए जाएं और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाए। बैठक में ईओ नगर पालिका गुलावठी द्वारा बताया गया कि गुलावठी में प्राइवेट बसों द्वारा अवैध रूप से बस पार्क की जाती है जिसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि वह निरंतर चेकिंग करते हुए संबंधित बस चालको के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि भविष्य में कार्यों में सुधार नहीं लाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी देहात हरेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, एसडीएम, सीओ, एआरटीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0000000000000000000000000000
 

 


 




 

2 Attachments