डीजल से भरा टैंकर दो कैंटरों से टकराया, हादसा टला


एक कैंटर का चालक हादसे में हुआ घायल, भेजा अस्पताल



 


 


 



छतारी(द.ट.)।नेशनल हाइवे पर छतारी दोराहे के निकट डीजल से भरा एक टैंकर खड़े हुये दो कैंटरों से टकरा गया।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।हादसे में कैंटर में बैठा चालक घायल हो गया।वहीं हादसे के बाद टैंकर क्षतिग्रस्त होने से उसमें भरा डीजल निकलने लगा।सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने डीजल गिरने से रोका।
सोमवार देर रात अलीगढ़-अनूपशहर रोड स्थित छतारी दोराहे पर थाने के पास एक ढाबे पर दो कैंटर खड़े थे। एक कैंटर पर चालक शिशुपाल सिंह निवासी मैनपुरी उसमें बैठा हुआ था।इसी दौरान तीव्रगति से आ रहा डीजल से भरा टैंकर दोनों कैंटरों से टकरा गया।हादसे में कैंटर चालक शिशुपाल घायल हो गया।उधर टक्कर के कारण टैंकर का तेल नीचे गिरने लगा। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। इसके बाद डीजल निकलने के रास्ते को बंद कर डीजल को गिरने से रोका गया। हादसे में घायल शिशुपाल को अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रहा कि डीजल गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
00000000000000000000000000000