डीजे बजाने को लेकर शादी से एक दिन पहले दुल्हन के भाई की दर्दनाक हत्या


दुल्हन की शनिवार को आनी थी बारात
मृतक के सामने मकान में तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे युवक




 



बुलन्दशहर(द.ट.)।पहासू थाना क्षेत्र के गांव गंगागढ़ में डीजे बजाने को लेकर दुल्हन के भाई और कुछ युवकों में आपसी विवाद हो गया। शुक्रवार रात को शादी से एक दिन पहले हुए विवाद में दुल्हन के भाई की कुछ हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी, जबकि बीच बचाव में आये दूसरे भाई भी हमला किया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को पहासू थाना क्षेत्र के गांव गंगागढ़ निवासी विनीता पुत्री बनवारी की शनिवार को बारात आनी थी।इसके लिए घर पर सभी रिश्तेदार आए हुए थे।शुक्रवार रात को विनीता के घर के सामने कुछ युवक तेज आवाज में डीजे बजाने लगे। इस पर बनवारी और उसके बेटों ने डीजे बजाने का विरोध किया।इसको लेकर आरोपियों और उनके बीच में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि हमलावरों ने दुल्हन के दो भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में विनीता के भाई ब्रजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई कोमल की चाकू लगने से हालत गंभीर है।घटना की सूचना पर मौके पर पहंुची स्थानीय पुिलस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पीएम को भेजा और मृतक के घायल भाई को हायर मेडिकल सेंटर के लिय रेफर किया है।घटना के बाद दुल्हन के परिवार में कोहराम मच गया। चहु ओर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और हर जगह से चीख पुकार की आवाजें आने लगी।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।पहासू थाना प्रभारी डीपी सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।