112 नम्बर सीनियर सिटीजन के लिये लाभप्रद
बुलन्दशहर(द.ट.)।आपातकालीन हैल्पलाइन 100 नम्बर को 112 नम्बर में 26अक्टूबर,2019 को परिवर्तित किया जा चुका है। उक्त परिवर्तन के साथ उ0प्र0 पुलिस सामुदायिक पुलिसिगं की व्यवस्था भी लागू की गई है ,जिसकी शुरूआत वरिष्ठ नागरिको से की गई है।
इस क्रम में डीजीपी के निर्देश पर सवेरा वरिष्ठ नागरिकों पंजीकरण व बेहतर प्रक्रिया के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों का प्राथमिकता के आधार पर 112 नम्बर पर कॉल कर पंजीकरण कराये जाने हेतु एसएसपी बुलन्दशहर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर थानाक्षेत्र के डिजिटल वालिंटियर,-10, ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदार एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर 112 नम्बर को वरिष्ठ नागरिको के पंजीकरण कराकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।सभी वरिष्ठ नागरिक 112 नम्बर पर कॉल कर वरिष्ठ नागरिक के रूप में अपना पंजीकरण करा सकते है। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा 112 नम्बर डायल कर आकस्मिक पुलिस आपातकालीन सहायता प्राप्त की जा सकती है। डायल 112 तकनीकी रूप से अधिक उन्नत है तथा इसे डायल कर पुलिस, फायर, एम्बुलेंस, जीवन रक्षक एजेंसिया (जैसे कि एसडीआरएफ) की सहायता, सेवा प्राप्त की जा सकेगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंजीकरण हेतु उनकी सुविधा के लिए वीडियों भी प्रेषित है।
एसएसपी कहिन-डीजीपी के माध्यम से यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है।ऐसे सीनियर सिटीजन जो निसहाय अकेले जीवन निर्वासित कर रहे है व उनके बच्चे बाहर नौकरी करते है,उनकी 112 नम्बर से हर संभव सहायता की जायेगी।हम लोग भी ऐसे लोगों की सहायता के लिये प्रतिवद्ध है,जो अकेले है,जिनका कोई नहीं है और बच्चे बाहर रहते है।हम उन्हें सुविधा उपलब्ध करा रहे हैै।उन्हे पुलिस से अपेक्षा है कि उनके लिये एक कार्यक्रम चलाया जाये।यदि उन्हें सहायता की आवश्यकता है तो वे 112 नम्बर डायल करें और उंन्हें हर संभव सहायता दी जायेगी।