घायलों में से पांच को हायर मेडिकल सेंटर किया रेफर
डिबाई(द.ट.)।हाइवे पर गगन पेट्रोल पंप के पास साइकिल और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गयी,जिसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पुलिस ने पहंुचकर घायल को स्थानीय अस्पताल पहंुचाया,जहां से चिकित्सक ने दीवान(20) पुत्र मदनलाल निवासी सराय बेरूनी को अलीगढ़ के लिये रेफर किया है।बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार मदन पुत्र राजपाल ,विष्णु,हर्ष पुत्रगण मदन आदि तीनों के मामूली चोट आई,जिसका डॉ आनन्द कुमार और प्रभात गौड़ द्वारा उपचार कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली डिबाई क्षेत्र के मौ0 कादरी बाग पर बाइक और साइकिल में भिड़ंत हो गयी,जिसमें बाइक सवार जोगेंद्र पुत्र जुगाली निवासी कादरी बाग और साइकिल पर सवार हरवेजी पुत्री कल्याण सिंह गांव पला ,हरवीर पुत्र सनोपचंद्र मे से दो की हालत गंभीर है तथा एक के मामूली चोट आई और जोगेंदर और हरवेजी को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
देहात क्षेत्र के गांव कुमरुआ में मोटरसाइकिल फिसलने से सिंटू पुत्र पूरन सिंह के गंभीर चोटें आई,जिन्हें स्थानीय अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। क्षेत्र के गांव रामनगर के पास अज्ञात वाहन से एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें राजेश पुत्र अज्ञात गंभीर घायल हो गया,जिसे हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर किया गया है।डिबाई सीएचसी के चिकित्सक डॉ0 आनंद कुमार और प्रभात गौड़ ने बताया कि यह सभी सड़क हादसे शुक्रवार की शाम से रात्रि के हैं,जिनमे से कुल पांच को हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर किया गया है।
0000000000000000000000000
डिबाई नगर एवं देहात क्षेत्र में अलग-अलग हुये सड़क हादसों में नौ लोग घायल