बुलन्दशहर(द.ट.)।डिबाई पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 07जुआरियों को 1740 रुपये व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 21.11.19 को डिबाई पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते 07 जुआरियों को ग्राम नंगला किद्दा से 1740 रूपये की नकदी मय ताश सहित गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों ने नाम पता प्रेम सिंह पुत्र मोहन सिंह,मुकेश पुत्र लटूरी, करण पुत्र केदारी सिंह,निर्मल पुत्र हेतराम सिंह, सतीश पुत्र वीरेन्द्र सिंह ऋषि पाल पुत्र भूदेव सिंह एवं भूरा सिंह पुत्र सेवाराम निवासीगण ग्राम नंगला किद्दा थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर बताये।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर जुआ अधिनियम का एक मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
000000000000000000000000000000