छापेमार कार्यवाही में एक व्यापारी से मिली करीब 10कुंतल पॉलीथिन
बुलन्दशहर(द.ट.)।शनिवार को एडीएम ने मय टीम के नगर क्षेत्र के मौ0 देवीपुरा में एक व्यापारी के पास से करीब दस कुंतल से अधिक पॉलीथिन जब्त की है।प्रशासन की इस कार्यवाही से इलाके व व्यापारियों में हड़कम्प मचा है।
एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार शनिवार को मय टीम के नगर क्षेत्र के बाजार में गये और उन्होंने कई व्यापारियों के यहां तलाशी अभियान चलाया,जिनमें से मौ0 देवीपुरा निवासी व्यापारी अशोक कुमार के पास से करीब 10कुंतल से ज्यादा पॉलीथिन जब्त किया गया है।उन्होेेंने बतया कि यह कार्रवाई फूड सेफ्टी व जीएसटी टीम द्वारा की जा रही है। उक्त व्यापारी पर 25 हजार जुर्माना फूड सेफ्टी ने लगाया। जीएसटी की कार्यवाही फिलहाल जारी है।समाचार लिखे जाने तक जीएसटी की कार्यवाही नहीं हो पाई।