अतिक्रमण करने वालों को एसडीएम की चेतावनी
गंगा घाट पर पुनः अवैध कब्जा करने पर की जायेगी सख्त कानूनी कार्यवाही
डिबाई(द.ट.)। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी डिबाई ने गंगा रामघाट से अवैध अतिक्रमण को हटवाया, जिससे गंगाघाट पर आने वाले श्रद्धालु तथा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
डिबाई उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के सख्त निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह तथा नरौरा, रामघाट व डिबाई थाना पुलिस के साथ रामघाट गंगा घाट पर पहुंचकर गोपाल शर्मा द्वारा गंगा की सीमा में किए गए अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण को हटवाया गया, जिससे ग्रामीण जनता तथा गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को राहत की सांस मिलेगी। गंगा घाट पर हो रहे अतिक्रमण से दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई जगह नहीं थी।उपजिलाधिकारी ने बताया है कि गंगा घाट की सीमा में अगर कोई व्यक्ति पुनः अवैध कब्जा कर निर्माण कर अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।