एटीएम कार्ड एक्सपायर होने की बात कहकर ली बैंक की डिटेल


बैंक डिटेल लेकर युवक के खाते से पार किए 51 हजार रुपए



 



खुर्जा(द.ट.)।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबियान निवासी निजाम सैफी पुत्र कमरूद्दीन सैफी ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका केनरा बैंक में बचत खाता है। बीते दिनों उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया, साथ ही एटीएम कार्ड एक्सपायर होने की बात कहते हुए उससे खाते की डिटेल ले ली। जिसके बाद खाते से 51 हजार रुपए पार कर दिए। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है।
000000000000000000000000000