एवीएम पब्लिक स्कूल में पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक आयोजित


 


 



खुर्जा (कैलाश गुप्ता/गजेन्द्र गुप्ता/सीमा सोलंकी )।शनिवार को शिकारपुर रोड स्थित ए0वी0एम0 पब्लिक स्कूल खुर्जा में पत्रकार समाज कल्याण समिति की मीटिंग हुई। मीटिंग में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर निमेष गर्ग, अनिल वर्मा, कैलाश गुप्ता, लोकेश कुमार, विपिन शिशौदिया, सुमित शर्मा,माधव सिंह, गजेन्द्र सिंह, समीर खान, जयप्रकाश राघव, पिन्टू चौधरी, लकी चौटेले आदि दर्जनों मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
000000000000000000000000000000