खुर्जा(द.ट.)।खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव बगराई खुर्द निवासी पवन कुमार उर्फ संजय अपने परिवार के साथ गुरुवार को अलीगढ़ किसी काम से गया था। देर रात उसके मकान के एक कमरे में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर कमरे की अलमारी में रखे 25 हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवरात और कपड़ों समेत डेढ़ लाख का सामान जल गया।शुक्रवार सुबह जब पवन घर पहुंचा तो जला पड़ा सामान देखकर उसे जानकारी हुई।
0000000000000000000000000000
गांव बगराई स्थित मकान के कमरे में लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान