गन्ना किसानों के भुगतान में देरी होने पर भाकियू दल डीएम से मिला

अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, डीएम ने आश्वक्त किया



 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।गन्ना किसानों के भुगतान में देरी पर किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से मिला और चीनी मिलों द्वारा भुगतान में देरी पर जल्दी भुगतान कराने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि उनके स्तर पर जो भी मदद सम्भव होगी तो अवश्य की जायेगी। किसानों द्वारा सहकारी चीनी मिल की क्षमता को दुगुना किये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही शासन स्तर से अपेक्षित है।
      किसानों के दूसरे प्रतिनिधि मंडल द्वारा खुर्जा में डीएफसीसी निर्माण पर भुगतान के संबंध में बताया कि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए जिला प्रशासन हस्तक्षेप करने के लिए अधिकृत नहीं है। उन्होंने बताया कि वह इस प्रकरण में प्रभावी पैरवी करवाएं ,इसमें न्यायालय का जो भी निर्णय होगा ,वह सभी को मान्य होगा और उसका शीघ्रता से निस्तारण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसानों की समस्या के प्रति कितने संवेदनशील हैं। आप स्वयं उनसे मिलकर देख चुके हैं।उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद की जायेगी।कलेक्ट्रेट में वार्ता के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा, सीओ खुर्जा गोपाल सिंह सहित अन्य किसान भी उपस्थित थे।
000000000000000000000000000000