चंदन की मढैया के क्रय केन्द्र पर पकडी घटतौली
गुलावठी(द.ट.)।भाकियू ने ब्रजनाथपुर शुगर मिल्स के चंदन की मढैया स्थित गन्ना क्रय केन्द्र पर घटतौली पकडने का दावा करते हुए कांटे पर जमकर हंगामा किया तथा घटतौली कर किसानों का शोषण करने पर गन्ना क्रय केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
चंदन की मढैया में स्थित गन्ना क्रय केन्द्र पर भाकियू नेता रोहताश तेवतिया के नेतृत्व में एकत्र हो पहुंचे। और गन्ना क्रय केन्द्र प्रभारी पर 4 कुन्तल गन्ना अधिक तौल घटतौली करने का आरोप लगाते हुण् हंगामा किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने दो टूक कहा कि चंदन की मढैया के गन्ना क्रय केन्द्र से हुई गन्ने की खरीद पर मिल किसानों को 4 कुन्तल प्रति बुग्गी का भगतान बढाकर दे अन्यथा किसान एकजुट होकर आन्दोलन की रणनीति बनायेगे। मौके पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी के सामने किसानो ने घटतौली रंगे हाथ पकडकर दिखायीं जिला गन्ना अधिकारी ने मामले की जांच करा कार्रवाई कराने का आश्वासन किसानो को दिया। इस अवसर पर सुरेशपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, ब्रहम सिंह आदि मौजूद रहे।
0000000000000000000000000000
गन्ने की घटतौली पर भाकियू ने किया हंगामा