गौकशी की वारदात के बाद दो दरोगा लाइन हाजिर
आठ गौकशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गुलावठी(द.ट.)।गुलावठी में गौ हत्यारों ने किसान के घेर से दो गोवंश चोरी कर खेत में गोकशी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। खेत में गौवंश अवशेष मिलने पर ग्रामीणों ने रोष जताया।
एसपी सिटी व एडीएम प्रशासन के सामने ही ग्रामीणों ने दो उप निरीक्षकों पर गौकशों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाये, जिसके बाद एसपी सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन दे ग्रामीणों व हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को शांत किया।पीडित किसान ने 8 गौकशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव समकोला में रहने वाले किसान जयपाल सिंह का परिवार गायों का दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था, देर रात को चोर जयपाल सिंह के घेर से 2 गोवंश को चोरी कर ले गए और पास स्थित कृष्ण शर्मा के खेत में गोवंश को काट डाला, खेत मेे गौवंश अवशेषों की जानकारी पाकर ग्रामीण, भाजपा नगराध्यक्ष धर्मेन्द्र तेवतिया, अशोक विघूडी, वीरेन्द्र बंसल, शैलेश तेवतिया आदि हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ता व पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अगौता, बीबी नगर, सिकन्द्राबाद, औरंगाबाद थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। जहां हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ताआंें ने गौकशी की घटना को लेकर रोष जताया, और दो उपनिरीक्षकों पर गौकशों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाते हुऐ गौकशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एडीएम रविन्द्र सिंह व एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने लोगो को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और बरामद गोवंश अवशेषों को जेसीबी मंगवाकर दफन कराया। पीडित ने 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है।
गौकशी में ये हुए नामजद
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि ऊषा देवी के जेठ चमन सिंह पुत्र हरि सिंह ने गुलजार पुत्र गुलाब, इरफान पुत्र मिन्टू सिराज, मवानिया पुत्र रियाजुददीन, जावेद पुत्र सलाम, गुल्लू पुत्र इरशाद निवासी गुलावठी, जावेद पुत्र जमालू, मुंशी पुत्र मटरू निवासी चिडावक, दानिश पुत्र बुद्धा निवासी हुसैनपुर को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज करायी है। एसएसपी ने गौकशी की वारदात के बाद उपनिरीक्षक संजीव बालियान व संजय त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया है। पीडित की तहरीर के आधार पर 8 गौकशी के आरोपियो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गुलावठी को गौकशों को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।