हैलीकॉप्टर से दुल्हन लेने गुलावठी पहुंचा दूल्हा

उड़नखटोले में विदा हुई सद्दाम संग राबिया



 


 



गुलावठी(द.ट.)।हैलीकाप्टर से पत्नी को लेकर आने का सपना पिता ने साकार किया है।
सद्दाम पुत्र तैयब निवासी बैहटा लोनी का निकाह गुलावठी के गांव मिट्ठेपुर निवासी यामीन की पुत्री राबिया से तय हुआ था।सद्दाम लोनी में प्रोपर्टी डीलिंग का कारोबार करता है। सोमवार को सद्दाम अपने पिता तैयब व रिश्तेदारों के साथ हैलीकॉप्टर में सवार होकर मिट्ठेपुर में अपनी दुल्हन लेने आया था।जैसे ही गांव में हैलीकॉप्टर उतरा तो हैलीकॉप्टर देखने वालों का तांता लग गया। सद्दाम ने बताया कि उसकी दिली इच्छा थी कि अपनी दुल्हनियां को आसमान के रास्ते जमीं पर उतारूंगा।उसकी यही दिली इच्छा थी,जो पिता ने पूरी कर दी।निकाह के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को उड़न खटोले में लेकर उड़ गया।
00000000000000000000000000000