जयपुर के शिवजी स्वयं सहायता समूह के स्टाल को चुना उत्कृष्ट स्टाल के रुप में


 


 


 



कुरुक्षेत्र (दर्पण टाइम्स)। एडीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2019 का आयोजन 23 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2019 तक किया जा रहा है। इस महोत्सव में सरस मेले में विभिन्न राज्यों से हस्त शिल्पकार पहुंचे है जो अपनी कला का प्रदर्शन महोत्सव में आने वाले पर्यटकों के सामने कर रहे है। महोत्सव के सरस मेले में शिल्पकारों द्वारा लगाए गए स्टालों में से प्रतिदिन एक उत्कृष्ट स्टाल का चयन किया जा रहा है।
वे बुधवार को सरस मेले में स्टाल नम्बर 805 पर शिल्पकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले एडीसी पार्थ गुप्ता, जिला प्रबंधक टीके राणा व उनकी टीम द्वारा स्टाल नम्बर 805 का निरीक्षण किया और स्टाल को उत्कृष्ट स्टाल के रुप में चुना। उन्होंने कोमल शर्मा को बेकार चीजों से जरुरत का समान तैयार करने पर बधाई भी दी है। यह स्टाल शिवजी स्वयं सहायता समुह गांव बागरु खुर्द तहसील सांगानेर जिला जयपुर द्वारा स्थापित किया गया है, जिसकी संचालिका कोमल शर्मा है। स्टाल की संचालिका कोमल शर्मा ने बताया कि उनके समुह द्वारा पुराने कपड़ों व कागज को दोबारा से प्रयोग में लाकर समान को तैयार किया जाता है। यह स्टाल महोत्सव में आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस स्टाल पर हाथों से तैयार किए गए पेपर बैग, डायरी, डाक लिफाफे, पेपर फोटो फ्रेम आदि हस्त शिल्पकला का प्रदर्शन किया गया है, जिसे मेले में आने वाले पर्यटकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उनका समुह में कई लोग काम करते है तथा इस प्रकार के समान को विभिन्न मेलों में बेचकर अपनी आजीविका चलाते है।