जिलाधिकारी ने ब्लॉक सिकन्द्राबाद का निरीक्षण किया


अनुपस्थित जेई को कारण बताओ नोटिस के साथ ही एक दिन का वेतन काटा



 


 



बुलन्दशहर (द.ट.)।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सिकन्द्राबाद क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया, जहां पर उपस्थिति पंजिका चैक करने पर अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा सोरन सिंह के अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओ नोटिस के साथ ही एक दिन का वेतन काटने के लिए डीडीओ को निर्देशित किया गया।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ब्लॉक स्तरीय स्टाफ की सूची नाम, पदनाम, विभाग सहित सभी विकास खण्डों में तैयार कराकर चस्पा भी करायी जाये, जो स्टाफ क्षेत्र में जाता है तो वह भ्रमण पंजिका में अवश्य अंकन करें।उन्होंने सम्पत्ति रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों को भी देखा। उन्होंने क्षेत्र में सांडों की शिकायत पर निर्देश दिये कि मऊपुर खुर्द में सांडों के लिए बनवायी गयी गौशाला में पकड़कर भिजवायें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, डीडीओ एस0पी0 मिश्र, बीडीओ प्रेमचन्द्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।