डिबाई (द.ट.)।जिला अन्तर्गत अहार ,अनूपशहर ,कर्णवास ,राजघाट ,नरौरा ,रामघाट आदि स्थानों पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला बड़े ही जोश के साथ लगाया गया है।जहां पर जनपद व गैर जनपदों से हजारों लोग गंगा मैया में आस्था होने के कारण आकर यहां पूजार्चना आदि करते है।
बताते चलें कि जिला अन्तर्गत कस्बा अहार, अनूपशहर ,कर्णवास ,राजघाट ,नरौरा ,रामघाट आदि स्थानों पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला बड़े ही जोश के साथ लगाया गया है,मेले में सुंदर-सुंदर दुकान एवं खाने-पीने के व्यंजन तथा झूला आदि लगाकर मेले का रूप दिया गया।इन सभी स्थानों पर लाखों की तादाद में नर-नारी अपने बच्चों सहित गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे। दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और मेले में झूला झूलकर मनोरंजन किया। लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर आस्था की डुबकी लगाई।इस मौके पर नागरिक सुरक्षा कोर, नमामि गंगे आदि ने कैंप लगाकर लोगों को बार-बार संचित किया कि ग्राम प्रधानों द्वारा गंगा में जहां-तहां खतरे के निशान लगाए हुए हैं, वहां से दूरी बनाकर स्नान करें और अगर कोई भी व्यक्ति उस खतरे के निशान के पास नहाता हुआ अचानक पहुंच जाए तो लोगों द्वारा उस व्यक्ति को वापस बुलाने का प्रयास किया जाता है। गंगा स्नान स्थल पर गोताखोर लगाए गए और कोई भी कैसी भी जनहांनि होने से पूरा-पूरा बचाव किया गया है। इस बार लाखों की तादाद में गंगा स्नान स्थलों पर भीड़ देखने को मिली।पुलिस प्रशासन भी हर गंगा घाट पर मौजूद रहा और वाहनों की आवाजाही में प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई। अनूपशहर में इस मेले का बहुत बड़ा पर्व माना जाता है।बताया जाता है कि गंगा मां में स्नान करने और तुलसी मां की पूजार्चना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। सुरक्षा को देखते हुए एसडीएम डिबाई संजय कुमार ,सीओ विक्रम सिंह ,कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड़ के साथ साथ भारी पुलिस बल ने प्रमुख स्थलों पर पहुंच कर जायजा लिया और लोगों को समझाया कि खतरे के निशान से हटकर गंगा स्नान करें। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग में अनुराधा सिंह ,सहायक उपनियंत्रक प्रमोद कुमार डागर ,सीओ देवदत्त ,विकास वार्ष्णेय ,पेट्रोल पंप वाले , कुमुद किशोर भारती ,दिलीप कुमार ,अनुराधा चौधरी ,सुमन सिसोदिया ,गरिमा चौधरी ,अंशु कुमार ,सुखबीर सिंह ,चीफ वार्डन योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
000000000000000000000000000000