कक्षा-10 की छात्रा एसएसपी को आपबीती सुनाते सुनाते हुई बेहोश, कार्यालय में मची अफरा-तफरी


दबंग मनचलों से तंग व परेशान छात्रा एसएसपी से मिली
आपबीती सुनाते हुये छात्रा हुई बेहोश
बेहाश छात्रा को सरकारी वाहन से घर पहंुचाया



 


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।दबंग मनचलों से परेशान दसवीं की एक छात्रा परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहंुची, जहां छात्रा ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुये छात्रा बेहोश हो गयी।पीडि़ता ने थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये।जिस पर एसएसपी ने पीडि़ता को अपने सरकारी वाहन से घर पहंुचाया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा गुरूवार को परिजनों संग एसएसपी कार्यालय पहंुची,जहां पीडि़ता ने थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये जैसे ही आपबीती सुनाने लगी,इसी बीच पीडि़ता दबंगों के कहर से इतनी डरी सहमी हुयी थी कि वह घटना को बताते हुये एसएसपी के समक्ष ही फफक-फफक कर रोने लगी और कुछ ही देर में बेहोश हो गयी।यह घटना देख एसएसपी ने पीडि़ता व उसके परिजनों को कार्यवाही कराने का आश्वासन देकर उसे अपनी सरकारी गाड़ी से उसके घर तक छुड़वाया।यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई हैै।
ताजा मामला कोतवाली देहात के एक गांव निवासी कक्षा 10 की छात्रा का है,जिसका आरोप है कि उसे आयेदिन गांव का ही दबंग युवक परेशान कर छेड़छाड़ करता है,जब पीडि़ता ने विरोध किया तो दबंग ने उसके साथ मारपीट की,जिसकी शिकायत उसने कई बार थाना पुलिस से की, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी,जिससे क्षुब्ध होकर पीडि़ता अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहंुची और मामले की शिकायत की ,जिस पर एसएसपी ने आरोपी के विरूद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये है।इस मामले में थाना पुिलस का कहना है कि मामले का मुकदमा पंजीकृत किया गया है,जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी,फिलहाल पुलिस जांच में जुटी होने का दावा कर रही है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह कहिन- एक बच्ची 17-18 साल की है,इसने आरोप लगाया था कि 15नवम्बर,2019 को गांव के ही हरेन्द्र द्वारा घर में घुसकर छेड़छाड़ की,विरोध करने पर मारपीट की।आरोप है कि उसकी बजह से बच्ची को अत्यंत परेशानी होती है,बच्ची को थाने भिजवाया गया है,जिससे कि उसका तत्काल बयान दर्ज हो जाये और आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हो सके।