कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को वार्डन ने त्रिवेणी शुगर मिल का कराया भ्रमण


जीएम ने छात्राओं को चीनी मिल में घुमाकर विभिन्न स्थानों के दृश्य दिखाये, खिले चेहरे




 



बुलन्दशहर(द.ट.)।शिकारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को चेयरपर्सन फूलवती राना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,जिन्होंने साबितगढ़ स्थित शुगरमिल का भ्रमण किया।
रविवार को कार्यालय आदेशानुसार कस्तूरबा गांधी की छात्राओं को एक्सपोजर विजिट पर त्रिवेणी चीनी मिल साबितगढ़ ले जाया गया। वहां जाकर डीपीएस रावत द्वारा मिल का विजिट कराया।चीनी बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई तथा छात्राओं व स्टाफ के लिए हर क्वालिटी की चीनी खिलाई।चीनी मिल से निकलने वाले अशुद्ध जल को शुद्ध करने तथा उसका प्रयोग कर बिजली बनाने की विधि व एथेनॉल बनाने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया। भ्रमण कराने के उपरांत सभी छात्राओं व स्टाफ के लिए अतिथि गृह में जलपान के साथ-साथ छात्राओं को उपहार स्वरूप चॉकलेट भी दी गई। इस दौरान छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले हुए थे।छात्राओं की देखभाल के लिए विद्यालय का समस्त स्टाफ छात्राओं के साथ-साथ उपस्थित रहा।
0000000000000000000000000