खेलों में अव्वल रहे छात्र-छात्राएं हुए पुरूस्कृत


बीआर इंटरनेश्नल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
गुलावठी(द.ट.)। बीआर इंटरनेश्नल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को मुख्यातिथि रेवती नागर ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से छात्र-छात्राओं का मानसिक व शरीरिक विकास होता है। प्रधानाचार्य अंशु भाटी ने अभिभावकों से बच्चों को प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने की अपील की।
समारोह में विजयी प्रतिभागी कक्षा 1 सेक रेस छात्र वर्ग में दिव्यांश, रोहित, अर्जुन व छात्रा वर्ग में महक, अंशी व परी शर्मा, मिस्टी व परी विघूड़ी, लेमन रेस  छात्र वर्ग में अशी, दीपांशु, कार्तिक में छात्रा वर्ग में परी शर्मा ,महक, राधिका 50 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में कार्तिक व चिराग, सुहान, अथर्व ,छात्रा वर्ग में परी शर्मा, महक मिस्ट्री कक्षा दो सेक रेस छात्र वर्ग में अर्श ,सौरव, कृष्णा छात्रा वर्ग में माही, आश्वी, रितिका लेमन रेस छात्र वर्ग में यथार्थ, सामोर,  यश छात्रा वर्ग में शगुन, अश्वी, रिद्धि, 50 मीटर दौड़  छात्र वर्ग में अरिहंत, लवी, पीयूष ,छात्रा वर्ग में पायल, मानवी ,जीविका, कक्षा तीन सेक रेस छात्र वर्ग में निमित, अंशु, लव छात्रा वर्ग में प्रिया, समीक्षा ,तानिया, लेमन रेस छात्र वर्ग में अल्ताफ, अमृत जीशांन व अंश, 50 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में ऋषभ, अंशु शर्मा ,यथार्थ छात्रा वर्ग में अंशिका, फातिमा, प्रिया कक्षा 4 सेक रेस छात्र वर्ग में अयान, हर्ष चावड़ा , भानु छात्रा वर्ग में अनामिका ,खुशी ,कनक, ट्री लैग दौड़ छात्र वर्ग में वंश, अयान ,लकी, छात्रा वर्ग में अंशिका, रिया, हिमानी 50 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रिंस, विहान, आदित्य छात्रा वर्ग में अनामिका, हिमानी, रिया क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हे प्रबंधक, प्रधानाचार्य व अतिथियों ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।