खुर्जा गोशाला का जिलाधिकारी ने किया औचक निरक्षण
खुर्जा(द.ट.)।नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका की ओर से संचालित की जा रही गोशाला का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया ,जहां पर अव्यस्था देख डीएम ने नाराजगी जताई और ईओ से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।डीएम ने श्री गऊ रक्षिणी सभा खुर्जा की ओर से चलाए जा रहे गोशाला का भी जायजा लिया। इसके बाद डीएम अरनियां स्थित टीएचडीसी द्वारा निर्माण किए जा रहे थर्मल पावर प्लांट पर पहुंचे और कार्यों का अवलोकन किया।
सोमवार को डीएम नगर क्षेत्र स्थित नगर पालिका परिषद की ओर से संचालित की जा रही गोशाला पहुंचे। जहां पर बीमार और नर-मादा गोवंशों को एक साथ देखकर डीएम भड़क गए।उन्होंने कहा कि अव्यवस्था के चलते गोवंशों में बीमारियां फैल रही हैं। इसके लिए उन्होंने ईओ अविनाश प्रताप सिंह को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जो गोवंश बीमार हैं ,उन्हें अन्य गोवंशों से अलग रखा जाए, साथ ही उनके उपचार की व्यवस्था सुचारु रूप से की जाये। डीएम ने गोवंशों के चारा-पानी आदि की जानकारी की। उन्होंने कहा कि गोवंशों के रख रखाव और व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अगर कोई ऐसी शिकायत मिलती है कि तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।तत्पश्चात डीएम नगर स्थित श्री गऊ रक्षिणी सभा द्वारा संचालित गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोशाला में गोवंशों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी की। इसके बाद डीएम रविन्द्र कुमार अरनियां स्थित टीएचडीसी द्वारा किये जा रहे थर्मल पावर प्लांट के निर्माण कार्यों का जायजा लिया,जहां पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अभी तक प्लांट के लिए ढाई किलोमीटर तक निर्माण कार्य हो पाया है। किसानों के आंदोलन के चलते निर्माण कार्य बाधित हो रहा है।डीएम ने होने वाले निर्माण कार्यों का मैप भी देखा। इस दौरान डीएम के साथ एसडीएम सदानंद गुप्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।