खुर्जा(द.ट.)।जर्जर तारों को बदलवाने की मांग मोहल्ला माताघाट पन्नी नगर निवासी काफी महिलाओं ने शुक्रवार को एकत्र होकर विद्युत उपकेंद्र नंबर चार पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि उनकी कॉलोनी से होकर जर्जर विद्युत तार जा रहे हैं, जिनकी वजह से उन्हें आए दिन नुकसान पहुंच रहा है।दो दिन पहले भी एक व्यक्ति के घर में तारों के कारण आग लग गई थी।उन्होंने कहा कि वह कई बार जर्जर तारों को बदलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। जिसमें प्रेमचंद सैनी, शिवम, विनिता शर्मा, तारा देवी, लक्ष्मी, चेतन, निरंजन, हरिओम, राधा देवी, मंजू देवी, मनीष सैनी आदि रहे।
खुर्जा के विद्युत उपकेंद्र नंबर चार पर महिलाओं का प्रदर्शन