कोतवाली देहात पुलिस ने एक अभियुक्त पकड़ा


अभियुक्त से चोरी की एक मोटर साइकिल व अवैध असलाह मय कारतूस बरामद



 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल व अवैध असलाह मय कारतूस बरामद करने का दावा किया गया है।
मंगलवार को कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग की गयी,जिसमें हड्डी गोदाम के पास से एक अभियुक्त को चोरी की पल्सर मोटर साईकिल व अवैध असलाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पता दीपांशु पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम सरदारनगर कोतवाली देहात जननपद बुलन्दशहर बताया।अभियुक्त द्वारा बरामद मोटर साईकिल को थाना स्याना क्षेत्र से चोरी करना बताया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली देहात पर शस्त्र अधिनियम आदि के मुकदमे पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।