कृषि विभाग ने कृषि निवेश मेले का आयोजन


किसानों के लिये ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित की गई



 


 


 


बुलन्दशहर (द.ट.)।शुक्रवार को कृषि विभाग के राजकीय बीज गोदाम औरंगाबाद पर कृषि सूचना तंत्र के शुद्धिकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक मनवीर सिंह इस्माईला ने किया तथा संचालन सुबोध कुमार शर्मा सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ने किया एंव किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया इस गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ विवेक राज ने बताया कि धान की पराली के उचित प्रबंधन हेतु कृषक को सजग रहना चाहिए और पराली को जलाने से होने वाले नुकसान से किसानों को अवगत कराया। इसके अलावा डॉ० मवासी सिंह द्वारा सोयल हेल्थ कार्ड मिट्टी की उपजाऊ शक्ति तथा मिट्टी टेस्टिंग के बारे में बताया तथा डॉक्टर ओम प्रकाश द्वारा परंपरागत कृषि व बीजों पर मिलने वाले अनुदान व कृषि रक्षा विषय पर भी जानकारी दी। पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर चरनजीत सिंह ने बताया कि अब सेक्सङ, सीमेन द्वारा गाय को बछिया ही पैदा होगी तथा पशुपालन संबंधी बीमारियों एवं रोकथाम व टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया तथा डॉ राम गोपाल वर्मा ने बताया कि किसानों को किसान मानधन योजना के तहत पेंशन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित कृषकों से आवश्यक अभिलेख प्राप्त किए तथा प्रधानमंत्री के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम जल शक्ति अभियान के तहत किसानों को जल संरक्षण करने की शपथ दिलाई तथा इस मौके पर सतीश कुमार नरेश कुमार महेश वर्मा मनोज शर्मा सुमित कुमार हितेंद्र गोड़  चंद्र कुमार पुष्पेंद्र सिंह कुलदीप शर्मा त्रिलोक चंद महेश सिंह जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
0000000000000000000000000000