लाइब्रेरी सप्ताह के समापन के उपलक्ष में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन


 


 


 



घरौंडा(दर्पण टाइम्स)।हर्बल पार्क स्थित स्वामी भीष्म पुस्तकालय में लाइब्रेरी सप्ताह के समापन के उपलक्ष्य में एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें लाइब्रेरी के 60 से ज्यादा पाठकों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को लाइब्रेरी वीक के समापन पर स्वामी भीष्म लाइब्रेरी में हुई प्रतियोगी परीक्षा को लेकर पाठकों में खासा उत्साह दिखाई दिया। पैनासोनिक्स स्वाभिमान प्रशिक्षण संस्थान के कोच विकास कुमार ने पाठकों की परीक्षा ली। लाइब्रेरियन संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पाठकों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। पाठकों को 100 प्रश्रो के जवाब एक घंटें में देने थे। इसमें बच्चों से जनरल सवाल पूछे गए थे। पाठकों ने अपने दिमाग के घोड़ें दौड़ाए और परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस परीक्षा में पाठक सुरेंद्र को पहला, सुमित को दूसरा तथा अमित व मोहित राणा को तीसरा स्थान मिला। जबकि महिला पाठक रेनू चौथे स्थान पर रहीं। कोच विकास कुमार ने कहा कि बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मेहनत और लग्र के साथ पढ़ाई करने पर सफलता जरूर मिलती है। वहीं लाइब्रेरियन संदीप कुमार ने बताया कि लाइब्रेरी में प्रतिदिन 70 से ज्यादा पाठक सेल्फ स्टडी के लिए आते है। लाइब्रेरी डे के समापन पर एक प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने खुद की पढ़ाई का भी मूल्यांकन किया है और इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर होनी चाहिए।
000000000000000000000000000000