महिला अस्पताल में जर्जर हालत में खड़ी पानी की टंकी,अधिकारी बेखबर


महिला अस्पताल में ही तीन ऐम्बुलेेंस कबाड़ के ढेर में तब्दील होती जा रही, किसी का कोई ध्यान नहीं




 



खुर्जा(कैलाश गुप्ता/गजेन्द्र सिंह/सीमा सोलंकी)।नगर स्थित महिला अस्पताल में खड़ी तीन एम्बुलेंस गाडि़यां शनैः शनैः कबाड़ में तब्दील हो रही है,साथ ही महिला अस्पताल में ही पानी की टंकी जर्जर हालत में है, जो कभी भी गिर सकती है,मगर इन सभी की ओर किसी स्वास्थ्य अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है, कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बता दें कि नगर कोतवाली अन्तर्गत महिला अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों की अनदेखी के चलते जर्जर हालत में खड़ी पानी की टंकी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है,जिसकी शिकायत शासन-प्रशासन से भी कई बार की गई है, मगर इस ओर अभी तक किसी का ध्यान नहीं है।वहीं दूसरी ओर महिला अस्पताल में ही खड़ी तीन ऐम्बुलेंस शनैः-शनैः कबाड़ में तब्दील होती जा रही है,इस ओर ना तो स्वास्थ्य अधिकारियों का ध्यान है और ना ही स्थानीय तहसील प्रशासनिक अधिकारियों का।आखिर इस बदहाली का जिम्मेदार कौन? यह कोई बताने को तैयार नहंी।
0000000000000000000000000000