गुलावठी(द.ट.)।नगर में लगने वाली साप्ताहिक मंगल पैठ बाजार की समिति के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मंगल पैंठ बाजार के 16वें स्थापन दिवस के अवसर पर किया गया।इस दौरान पैंठ के अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, और सचिव दिवाकर सैनी ने कोतवाली प्रभारी की कार्यकुशलता और छवि को लेकर भी प्रशंसा की।
बता दें कि 26 नवंबर को गुलावठी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार मंगल पैंठ का स्थापना दिवस मनाया जाता है ,जिसके अध्यक्ष मोहम्मद सिराज हैं।मंगलवार को स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें पैठ बाजार के पदाधिकारियों द्वारा नगर के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया तथा कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह का सम्मान करने मोहम्मद सिराज और दिवाकर सैनी कोतवाली पहुंचे तथा प्रभारी निरीक्षक को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।