हिन्दू संगठनों ने कार्यवाही करने की कोतवाली प्रभारी से लगाई गुहार
डिबाई(नीरज सुदामा)। डेढ माह पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम कसेरकलां में एक समुदाय का युवक दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया।घटना की तहरीर पीडि़त पक्ष द्वारा दिये जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे है।
डिबाई थाना प्रभारी अखिलेश गौड़ का कहना है कि डेढ माह पूर्व जिस लड़की को दूसरे समुदाय का युवक लेकर फरार हुआ है।हम दबिश दे रहे हैं।जहाँ भी सूचना मिलती है ,हम पुलिस भेजते हैं।वहीं लड़की की माँ व भाइयों का कहना है कि पुलिस इन्तजार खान पुत्र भूरा खान को पकड़े तो सबकुछ पता चल जाएगा कि लड़का लड़की को कहां लेकर गया है। पुलिस ने आरोपी सलमान के पिता को पकड़ा और कुछ दिनो बाद छोड़ दिया, इससे आरोपियों के हौसले और अधिक बुलन्द हो गये।वही हिन्दू संगठनों का कहना है कि पुलिस जल्द आरोपी को पकड़कर जेल नही भेजती है तो हम सभी हिन्दू संगठन धरना प्रदर्शन करेंगे। हिन्दू संगठन में राष्ट्रीय बजरंग दल से जिलाध्यक्ष संजय बजरंगी, बजरंग दल से जतिन साहनी, गिर्राज सिंह, राजा, विनीत, आकाश आदि और लड़की की मां रूपवती देवी, भाभी निर्मल देवी, भाई बाबूलाल, सोनू, बंटी सिंह मौजूद रहे।अब देखना यह है कि पुलिस कब तक आरोपी को पकड़कर जेल भेजती है।